NEELAM GUPTA

Add To collaction

थोड़ा आराम चाहिए।

थोड़ा आराम चाहिए।
🌹🌹नजरिया 🌹🌹

चलते चलते बहुत ।
थक गई हूँ।
ये समय रूके तो ।
मैं भी रूक जाऊँ।
घड़ी की सुईयो जैसी ।
निरन्तर चल रहीं हूँ।
चलते-चलते बहुत ।
थक गई हूँ।

अभी तो शादी हुई है ।
जिंदगी की न्ई ।
शुरूआत हुई है।
अभी से थक गई तो ।
कैसे चलेगा।
परिवार पूरा सम्भाल लूँ।
फिर मै रूकूगी।
चलते-चलते बहुत ।
थक गई हूँ ।

बच्चों और पति के साथ ।
कुछ समय में अच्छे से बिता लूँ
थोड़ा आहिस्ता आहिस्ता ।
सांस मैं भरूगी।
बच्चों के पीछे-पीछे ।
निरन्तर चल रहीं हूँ
चलते चलते बहुत ।
थक गई हूँ।

सोचा इन सबकी ।
जिम्मेदारी हो जाए पूरी।
थोड़ा साँस ले लूँ बस ।
जितना हो जरूरी।
जिदंगी के पड़ाव ।
निरन्तर पार कर रही हूँ।
चलते-चलते बहुत ।
थक गई हूँ।

अब जिंदगी की ।
शाम भी आ ग्ई।
सुबह के इन्जार में।
रात गुजरने का ।
इन्तजार कर रही हूँ।
मै पृथ्वी की जैसी ।
लगातार घूम रही हूँ।
चलते चलते बहुत ।
थक गई हूँ।

नीलम गुप्ता (नजरिया)
दिल्ली 

   5
2 Comments

Aliya khan

16-Mar-2021 01:24 PM

Bahut hi badiya likha h apne

Reply

Author Pawan saxena

14-Mar-2021 10:55 PM

Beat line mam ... 👏👏👏

Reply